Students of Pokhri College took out a rally to create public awareness regarding forest fire.
पोखरी देवस्थान से वनविभाग और पोखरी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वनाग्नि को लेकर जन-जागरूकता रैली निकाली।
चमोली जिले के पोखरी देवस्थान से नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी और प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार जुयाल के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं और वनविभाग के कर्मचारियों के द्वारा जंगलों में बढ़ती आग की घटनाओं को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली जिसमें आमजन से जंगलों को आग से बचाने का आवाह्न किया गया
वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने कहा वनों को आग से बचाव करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा जीव जन्तुओं का सन्तुलन बना रहें तो तभी मानव का संतुलन बना रहेगा यह सब वनों को आग से बचाव से संभव है। सभी क्षेत्रों के लोगों से सहयोग की अपील करते कहा वन रहेंगे जो जीवन बचेगा।
इस अवसर पर डॉ नंदकिशोर चमोला, डॉ शशि चौहान, सरपंच श्रवण सती, लता बर्त्वाल डॉ अंजली, डॉ राजेश भट्ट डॉ आरती रावत, डॉ अंशु सहित तमाम वनकर्मी और आमजन मौजूद थे।