पोखरी में श्री तुगेश्वर भारत गैस एजेंसी ने 56 उज्जवला गैस कनेक्शन निशुल्क वितरण किए गए

 

Shri Tugeshwar Bharat Gas Agency distributed 56 Ujjwala gas connections free of cost in Pokhri.

 

चमोली जिले के विकासखंड पोखरी में मंगलवार को श्री तुगेश्वर भारत गैस एजेंसी ने 56 उज्जवला गैस निशुल्क वितरण की जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता ने उज्जवला गैस कनेक्शन लाभार्थियों को वितरण किए गए।
तुंगेश्वर भारत गैस एजेंसी की मैनेजर भुवन दीप भंडारी ने कहा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत पोखरी के विभिन्न गांवों के 56 लाभार्थियों को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत के माध्यम से उज्जवला गैस कनेक्शनों वितरण किए गए।
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा केंद्र सरकार की उज्जवला गैस योजना आज अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य है देश का विकास जो आज अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
वही उज्जवला गैस की लाभार्थी जशोदा देवी, ललिता देवी, पुष्पा देवी मनीष देवी कुशुम देवी सहित तमाम लाभार्थियों ने केंद्र सरकार का आभार।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, पंकज सिंह सहित तमाम के लाभार्थी मौजूद थे।