Raval Devta Banyath: The youth of Gaur entertained everyone with the presentation of Pandava dance.
रावल देवता बन्याथःमोहित सती ने माता के भजनों पर मस्त होकर नाचे भक्त।
-भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज
गौर के युवाओं ने पाण्डव नृत्य की प्रस्तुती से किया सबका खास मनोरंजन।
महिलाओं व बच्चों के लोकनृत्य,लोकगीत,भजनों की रही शानदार प्रस्तुतियों।
रावल देवता दिवारा यात्रा समिति अध्यक्ष, व संयोजक ने बन्याथ में पधारने का भक्तों से की विनम्र अपील।
रूद्रप्रयाग(विजराकोट):रावल देवता बन्याथ महा-अनुष्ठान का कार्यक्रम छटे दिन निरंतर जारी रहा, विधिवत पंच पूजा के बाद महायज्ञ आरम्भ किया गया। महायज्ञ के दौरान भगवान यज्ञ पुरूष के विवाह का लोक उत्सव में भक्तों ने ढ़ोल दमाउ की मस्त धुन पर जमकर नृत्य किया।इस कार्यक्रम मे धियाणियां व दूर दूर से पधारे भक्त भी जमकर थिरके।
सांस्कृतिक कार्यक्रमो में जागर गायक मोहित सती ने “जय हो तेरी जय हो तेरी जय जगदम्बा” से अपने गीतों की शुरवात की। रावल देवता पर आधारित भजन “जौ दई जस देई मेरा रौव” पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया । इस दौरान उन्होंने “जा मेरी लाडूली नंदा व मेरी सुरकंण्डा गीत
पर जमकर भक्तो को नचाया।
स्वरचित गीतों में अध्यक्ष बृजमोहन पंवार ने “देवा हो देवा रावल देवा” गाकर भक्तो को झूमने के लिए मजबूर किया वही मावेन्द्र पंवार ने जय अम्बे अम्बे अम्बिका भवानी पर भक्त मस्त होकर नाचने लगे।
कार्यक्रम की सबसे सुन्दर प्रस्तुती गैर के युवाओ द्वारा शानदार पांडव नृत्य रहा जिस पर दर्शको जमकर तालियां बजाई ।धियाण राजेश्वरी की पुत्री बैष्णवी ने चैत की चैत्वाली पर सुन्दर नृत्य कर सबका मन मोहा। वही बिजराकोट(रावलधार)बाल कन्याओं द्वारा अच्छी प्रस्तुती रही।लोक नृत्य महिला कीर्तन मण्डली(जखेडा़)कीर्तन व भजन,महिला कीर्तन मण्डली(गैर)
कीर्तन व भजन कल्पेश्वरी देवी रावत बिजराकोट (एकल भजन व कीर्तन गायन प्रस्तुती दी गई।
दिवारा यात्रा समिति के अध्यक्ष वृजमोहन सिंह पंवार ने अपने सम्बोधन में गांवों के भक्तों का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि दिवारा यात्रा के दौरान जिन जिन गांवो में रावल देवता का रात्रि विश्राम रहा है वे इस बन्याथ मे पधार कर हमें सेवा का मौका दें व रावल देवता व वीर लाटू देवता का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त करें।
वही संयोजक सुनील पंवार ने कहा कि रावल देवता की बन्याथ का कार्यक्रम सफलतम समापन्नता की ओर है जो भक्त अभी तक इस बन्याथ मे नही पंहुच पाये है वह समय पर यहां पर पंहुचकर रावल देवता का आर्शावाद प्राप्त करें।
कार्यक्रम का संचालन सुनील पंवार,मानवेन्द्र पंवार,वृजमोहन सिंह पंवार,नरेश बिष्ट के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संरक्षक गोपाल सिंह पंवार,नंदा पंवार,जीतपाल सिंह पंवार,देवेन्द्र सिंह पंवार,नंन्दन सिंह, अध्यक्ष वृजमोहन सिंह पंवार,संयोजक सुनील पंवार, सह-संयोजक जयदल राणा, सचिव नरेश बिष्ट,कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार,सह कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह बुटोला,,ब्रहमगुरू जगदंम्बा प्रसाद बेंजवाल, भूमियाल गुरू अरूण प्रसाद खनाई,कालिका प्रसाद खनाई,रमेश खनाई,शिव प्रसाद खनाई,प्रांकुर खनाई,हरि प्रसाद काण्डपाल,र्दीधायु प्रसाद काण्डपाल,रविन्द्र काण्डपाल,दुर्गा प्रसाद काण्डपाल,शिव प्रसाद मलवाल,आकाश पंवार,भूपेन्द्र बुटोला,राजेन्द्र पंवार,विपिन राणा,विजय पंवार समेत समस्त बानी गांवों के सदस्य महिला मंगलदल,युवक मंगलदल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।