कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत व पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं की बढ़ सकती है मुश्किलें

Problems may increase for Congress leader Harak Singh Rawat and daughter-in-law Anukriti Gusain.

 

ED ने दोनों को पूछताछ के लिए किया तलब

हरक सिंह रावत को दो अप्रैल जबकि अनुकृति गुसाईं को तीन अप्रैल को ईडी दफ्तर में किया गया है तलब

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के तहत पाखरो टाइगर सफारी निर्माण घपले में अवैध लेन-देन का है आरोप

ईडी ने सात फरवरी को हरक समेत उनके करीबी और कुछ आईएफएस अधिकारियो के ठिकानों पर की थी छापेमारी

ED ने हरक सिंह रावत को 29 फरवरी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था।