पोखरी हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी मेले के तीसरे दिन जूनियर हाईस्कूल की रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

चमोली : पोखरी हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेले के तीसरे दिन मेला मंच पर जूनियर हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी । टैगोर चिल्ड्रेन एकेडमी के छात्र छात्राओं ने जै जसदेई मेरा गणदेश, जूनियर हाईस्कूल जौरासी की छात्राओं ने मेरी मातृभूमि, उमराव सिंह कोठियाल विधा मंदिर की छात्राओं ने ना हो मेरा जाना,जू हा वल्ली के छात्र छात्राओं ने पाडव नृत्य एवं उठ लाडुली घाम लैगी सहित तमाम शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया ।


जूनियर के छात्र छात्राओं की लोक गीत प्रतियोगिता मे जूनियर हाईस्कूल जौरासी ने प्रथम,उमराव सिंह कोठियाल विधा मंदिर दूसरा स्थान और जूनियर हाईस्कूल वल्ली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । जूनियर स्तर की रंगोली प्रतियोगिता में उमराव सिंह कोठियाल विद्या मंदिर ने प्रथम, टैगोर चिल्ड्रेन एकेडमी दूसरे और जूनियर हाईस्कूल वल्ली तीसरे स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर की क्विज प्रतियोगिता में टैगोर चिल्ड्रेन एकेडमी प्रथम, उमराव सिंह कोठियाल विद्या मंदिर दूसरे और जूनियर हाईस्कूल वल्ली तीसरे स्थान पर रहा ।
निर्णायक की भूमिका ताजबर राणा, रघुवीर नेगी, चन्द्र प्रकाश नौटियाल, राकेश भट्ट,विजय सिमल्टी,डा ओम प्रकाश थपलियाल,विछना रौथाड,कुशम गडिया, चंद्रप्रकाश कणडारी, डॉ बृजेंद्र कठैत,ने निभाई,
नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पत ने छात्र छात्राओं की शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों पर उन्हें सम्मानित किया ।
इस अवसर पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी महावीर रावत, भाजपा नगर अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा,भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पत,डा मातवर रावत, देवेन्द्र प्रकाश रावत,कुवर सिंह चौधरी, सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद थे । मंच सचालन उपेन्द्र सती ने किया ।