गौचर:हंस फाउंडेसन के निःशुल्क नेत्र शिविर का दो सौ अधिक मरीजों को मिला लाभ

 

चमोली/गौचर: हंस फाउंडेसन अस्पताल सतपुली द्वारा संत श्री भोले जी महाराज व माता श्री मंगला जी के सौजन्य से गौचर शिव गंगा वेडिंग प्वाइंट में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान गौचर क्षेत्र के ,पनाई, भट्ट नगर,शैल,कुमेड़ा,सरमोला धारीनगर,रानौ,सूगी ,कमेडा,बमोथ सिरोली झिरकोट,कांडा,करछुना,आदि गाँवों के ग्रामीणों की निःशुल्क नेत्र जांच व नजर के चश्मे,आवश्यक दवायें दी गई।
हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली के काडिनेटर दीपक गुसाई ने बताया कि नेत्र शिविर में 200 से अधिक लोगो ने ऑखों की जांच कराई जिसमें 50 लोगों की ऑखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। इन सभी मरीजों को 8 अक्टूबर को हंस फाउंडेसन सतपुली अस्पताल ले जाकर मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा।जिसमें सभी सुविधाये निःशुल्क होंगी।
वही नेत्र विशेषज्ञ हिमांशु गुसाई ने बताया कि हंस फाउंडेशन द्वारा दी जा रही निःशुल्क नेत्र सुविधाओं से गरीब व जरूरतमंद लोगों को बहुत फायदा हो रहा है। लोगो में अब नेत्र के प्रति जागरूकता आ रही है।

निःशुल्क नेत्र शिविर के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश नेगी व नगर अध्यक्ष कांग्रेस सुनील पंवार का विशेष सहयोग रहा।
इस दौरान हंस फाउंडेसन अस्पताल के काॅडिनेटर दीपक गुसाई,रबीन्द्र नेगी,पत्रकार व समाजसेवी भानु प्रकाश नेगी,धूम सिंह रावत सुभाष बहुगुणा,आनंद सिंह बिष्ट समते कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बता दें कि, हंस फाउंडेशन के संस्थापक संत भोले जी महाराज व माता श्री मंगला जी की प्रेरणा से उत्तराखंड के दूरस्थ गांवों समेत देश के अनेक राज्यों में गरीब व जरूरतमंदों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जा रही है।जिससे समाज के समाज के अंतिम व्यक्ति तक भी अब स्वास्थ्य सेवायें पंहुच पा रही है।