थराली: उत्तराखंड राज्य चिन्हित आंदोलन कारियों के 23 वें सम्मेलन समारोह राजकीय इंटर कालेज लोल्टी थराली में श्री बद्री नारायण संस्कृत विद्यालय पिंडर घाटी थराली के छात्रों द्वारा वेद मंत्रों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड की प्रथम महिला कथावाचिका पूज्या राधिका जोशी केदारखण्डी को हिमरत्न सम्मान से सम्मानित किया गया ।
साथ ही गुरूकुल श्री बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली थराली को चार वेद ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद से सम्मानित किया गया। इस सम्मान से सम्मानित किये गये गणमान्यों में विद्यालय के संगीताचार्य विवेकानंद गोस्वामी, संस्कृत विद्यालय के ज्योतिषाचार्य मोहित रतूड़ी व छात्रों प्रमुख रहे।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।