लोहाजंग में 5 दिवसीय स्व.शेरसिंह दानू सांस्कृतिक एवं औद्योगिक पर्यटन एवं विकास मेले का रंगारंग शुभारंभ

 

देवालःमिनी मसूरी लोहाजग चमोली में स्वर्गीय शेर सिंह दानू संस्कृत एक औद्योगिक पर्यटन एवं विकास विकास मेले का का शुभारंभ रिटायर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मान सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम लोहाजग चौराहे पर मां भगवती के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद स्वर्गीय शेर सिंह दानू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मन्त्रोचारण के साथ शुरुआत हुई। स्वर्गीय दानू के पुत्र धर्म सिंह दानू, वीरेंद्र सिंह दोनों एडवोकेट प्रेम सिंह दानू ने माल्यार्पण कर मेला स्थल पर विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मेला कमेटी अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा ने बताया की स्वर्ग की दानू दूर दृष्टा प्रेरणा से ही इस मेले को आयोजन सम्भव हो पाया है। वही विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बिष्ट ने कहा की स्वर्गीय दानू ने इस क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य किए हैं।
उन्होंने यहां पैदल मार्गों का जाल बिछाया, कई पुलों का निर्माण भी करवाया था उनके कार्यों को देखते हुए ही राजकीय महाविद्यालय देवाल का नाम अब स्वर्गीय शेर सिंह दानू राजकीय महाविद्यालय हो गया है जो हमारे संपूर्ण क्षेत्र के लिए गौरव की बात है ।
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही। प्रसिद्ध लोकगायक स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी के सुपुत्र अमित गोस्वामी ने कैले बजा मुरली गीत गाकर दर्शकों को प्रसिद्व लोक गायक स्व. गोपाल बाबू को स्वामी की आवाज याद दिला दी। वहीं महिला मंगल दलों ने नंदा देवी से संबंधित जागर लोक संस्कृति का प्रदर्शन का माहौल भक्तिमय बना दिया। मेले में कृषि, उद्यान, जिला सैनिक कल्याण, ग्रामीण विकास, जिला विधिक सेवा, पोषण ट्रैक, पशुपालन बाल विकास एवं स्थानीय स्वत सहायता समूह ने स्टाल भी लगाये है। इस दौरानं स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किये। 24 नवम्बर को स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा शेर सिंह दानू स्मारिका का विमोचन करेंगे,। पांच दिवसीय मेला आगमी 27 नवम्बर तक चलेगा। जेष्ठ प्रमुख संगीता बिष्ट, मेहरवान सिंह बिष्ट,खड़क सिंह दानू, प्रधान पिनाऊँ गुड्डू दानू, प्रधान बांक गमोती देवी,
संचालन मोहन सिंह बिष्ट व भुवन सिंह ने किया