Colorful conclusion of the seven-day NSS camp of Atal Excellent Government Inter College, Radwa.
एनएसएस शिविर ग्राम सभा कांडई विकास खंड पोखरी जनपद चमोली में पी,एम अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज रडवा का सात दिवसीय एनएसएस का शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष पोखरी धीरेन्द्र सिंह राणा और विशिष्ट अतिथि एसएमसी की अध्यक्ष नेगी, ग्राम प्रधान रडवा,ग्राम प्रधान सलना,क्षेत्र पंचायत के सदस्य भरत सिंह नेगी,अनिल सैलानी,ग्राम प्रधान कांडई लखपत सिंह राणा मुकेश राणा योगेंद्र सिंह राणा,एनएसएस प्रभारी मनमोहन सिंह परमार जी मंच का संचालन एनएसएस के सह प्रभारी राकेश लाल ने किया।
संस्कृति कार्यक्रम नंदा जगदम्बा भवानी जागर पर GIC के छात्र छात्राओं ने समा बांधा
महिला मंगलदल की प्रस्तुति झुमेलो,भजन प्राथमिक विद्यालय के बच्चो की सुंदर प्रस्तुति रही।
एनएसएस के प्रभारी परमार ने समाज को स्वच्छ और आपसी भाई चारे की बात की।
राकेश लाल ने एनएसएस का महत्व बताया।