प्रदेश के 84 नगर निकायों में कल से निर्वाचित बोर्ड की जगह प्रशासक संभालेंगे कामकाज
निकायों में निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल आज हों रहा है समाप्त
प्रमुख सचिव शहरी विकास आरके सुधांशु ने निकायों में जिलाधिकारी को प्रशासक नियुक्त करने के आदेश किए जारी
आदेश के बाद अब जिलाधिकारी निकायो में एसडीएम के माध्यम से संभालेंगे कामकाज।
ऐक्ट के अनुसार प्रशासकों का कार्यकाल अधिकतम छह माह ही हो सकता है
आदेश में फिलहाल प्रशासकों को नहीं दी गई है वित्तीय शक्तियां