Talwadi parents’ protest continues for the third day regarding teachers’ demands
चमोली:अध्यापकों की मांग को लेकर अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज तलवाड़ी के अभिभावकों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी।
अध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अभिभावकों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा ,राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज तलवाड़ी में अध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ शर्मा के नेतृत्व में समस्त अभिभावक कॉलेज मे ही धरने पर बैठे हैं,
अभिभावकों का कहना है कि यहां से पांच अध्यापकों का स्थानांतरण होने तथा उनके स्थान पर कोई अध्यापक न पहुंचने पर नाराज अभिभावकों ने आज तीसरे दिन सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर प्रधानाचार्य के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजा।
तीसरे दिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपना समर्थन दिया और कहां जब तक अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा,
पूर्व प्रधान इंद्र सिंह फर्शवाण, खंसर बधाण संघर्ष समिति के अध्यक्ष महिपाल सिंह बिष्ट,पूर्व प्रधान बलवंत सिंह रोथाण,उदय सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह थेत बिष्ट, खिलाफ सिंह रावत,हरेंद्र सिंह रावत, अमन सिंह रावत,सरिता बिष्ट,कुंदन सिंह रावत खिलाप सिंह मेहर ने कहा हम आंदोलनकारियो के साथ है, जब तक अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हो जाती हम साथ आंदोलन करेंगे,