गौचर युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित जनपदीय खेल महाकुंभ का समापन कबड्डी में विजेता बनी कर्णप्रयाग

District Sports Mahakumbh organized by Gauchar Youth Welfare Department concludes, Karnaprayag becomes winner in Kabaddi.

 

 

चमोली जिले के गौचर के खेल मैदान में युवा कल्याण शिक्षा खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ के अन्तिम दिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अंडर14 बालक वर्ग में कर्णप्रयाग विकासखंड ने प्रथम विकासखंड देवाल द्वितीय स्थान और थराली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर 17 बालक वर्ग में कर्णप्रयाग विकासखंड प्रथम दशोली विकासखंड द्वितीय और विकासखंड जोशीमठ के बालक वर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
वहीं अंडर 19बालक वर्ग में कर्णप्रयाग ने प्रथम, विकासखंड थराली ने द्वितीय तथा जोशीमठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रथम द्वितीय तृतीय को जिला युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कर्णप्रयाग, संदीप पंत ने मेडल और नगद राशि देकर सम्मानित किया।
खेल महाकुंभ के समापन पर जिला युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट ने नौ दिनों तक शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों एवं समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी का सहयोग के लिए आभार जताया
इस अवसर जिला शिक्षा संगठन चमोली अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, विनोद नेगी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुशील कुमार, संदीप पंत सुबोध चन्द्र, सुबोध कुमार, जयबीर विष्ट, कृष्णा रावत गौरव पुरोहित, सतीश कुमार, मनोज जोशी खुरक्षित भंडारी, किरन पुरोहित, रामसिंह विष्ट, मनोज जोशी मौजूद थे