60 officer cadets received awards at IMA Dehradun
देहरादूनः भारतीय सैन्य अकादमी (आई.एम.ए.) स्थित खेतरपाल ऑडिटोरियम में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में 60 ऑफिसर कैडेट्स को पुरस्कार दिये गयें। यह पुरस्कार सालभर कैडेटों के मघ्य चलने वाली विभिन्न प्रतिस्प्रर्धाओं के लिए प्रदान किये जातें है। जिसमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और भाईचारे की भावना को आत्मसात करने के लिए, अधिकारी कैडेट, अपने प्रशिक्षण के दौरान, विभिन्न पहलुओं में व्यक्तियों और समूहों में आपस में प्रतिस्पर्धा करते हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों, प्रशिक्षण और अन्य टीम गतिविधियों के प्रदर्शन से उन्हें टीम भावना, मानसिक और शारीरिक मजबूती, सौहार्दपूर्ण अनुशासन, समर्पण, निस्वार्थता और जवाबदेही जैसे आवश्यक गुणों को विकसित करने में सहायता मिलती है। इनमें से सर्वश्रेष्ठ को उनके दृढ़ प्रदर्शन और दृढ़ता के लिए सम्मानित किया जाता है।
खेतरपाल ऑडिटोरियम में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में 60 ऑफिसर कैडेट्स को पुरस्कार दिये गये जो निम्न लिखित है।
(ए) व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए पदक और ट्राफियां।
(बी) खेल और खेलों में व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए प्रेरणा और प्रवीणता पुरस्कार।
(सी) कंपनियों को ट्रॉफियां प्रदान करना।
(डी) व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए पुस्तक पुरस्कार।
(ई) विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मित्रवत विदेशी देशों के अधिकारी कैडेटों को पट्टिकाएँ।
(एफ) फिजिकल ट्रेनिंग, डब्लूपीएन ट्रेनिंग, इक्विटेशन, फील्ड क्राफ्ट और फील्ड इंजीनियरिंग, अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कंपनियों के प्रशिक्षकों को पट्टिकाएं।