Upon reaching SGRR helipad, Pathri Bagh, the Chief Minister was welcomed by the Vice Chancellor, senior officials and faculty members.
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ओर
से सीएम धामी का जोरदार स्वागत।
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्री गुरु राम राय हैलीपैड, पथरी बाग पर पहुंचे। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ओर से सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया गया। एसजीआरआर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, डीन एवम् फैकल्टी सदस्यों ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवम् गुलाब देकर स्वागत एवम् अभिनंदन किया।
गुरुवार को सीएम धामी ने जैसे ही नई दिल्ली से उड़ान भरी, एसजीआरआर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधिमण्डल उनके स्वागत को एसजीआरआर हैलीपैड पर पहुंच गया। दोपहर 1ः18 मिनट पर हैलीकाॅप्टर के हैलीपैड पर पहंुचते ही श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ (प्रो) कुमुद सकलानी व एसजीआरआर विश्वविद्यालय के माननीय प्रेसीडेंट के सलाहकार डाॅ जे.पी.पचैरी ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।
दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज के प्रतिनिधि के रूप में मधुसूदन सेमवाल ने सीएम धामी को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। कुलसचिव डाॅ लोकेश गम्भीर ने माननीय मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमण्डल में शामिल सभी सदस्यों का परिचय करवाया।
इस अवसर पर दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज प्रबन्ध समिति से श्री सतीश पुरोहित, नंदन सिंह गुसाईं, सुनील चैहान, एसजीआरआर विश्वविद्यालय के सभी डीन एवम् फैकल्टी सदस्य शामिल रहे।