Under the Seva Pakhwada, Municipal Council Chamoli-Gopeshwar launched the program “Cleanliness is Service”.
सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ आयोजित।
स्वच्छता शपथ, हस्ताक्षर अभियान के तहत जनमानस को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया।
सेवा पखवाड़े के तहत नगर पालिका परिषद् चमोली-गोपेश्वर द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा ’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया। यह कार्यक्रम 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम ‘‘स्वच्छ स्वच्छोत्सव’’ रखी गई है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता को जनमानस की आदत और संस्कार का हिस्सा बनाना है।
कार्यक्रम के अंतर्गत आदर्श विद्या मन्दिर एवं रामचन्द्र भट्ट विद्या मन्दिर विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के सहयोग से गोपेश्वर में गैस गोदाम के समीप विशेष सफाई जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छता शपथ दिलाई और हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व किया, जिसमें नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक आनंद सिंह, मा0 सभासद सुशीला, दीपक भट्ट, उमेश सती, संजय कुमार, नगर पालिका कर्मचारी सहित अनेक स्वच्छाग्रहियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। सभी ने स्वच्छता को जनांदोलन बनाकर समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।