Tourism- Endowment Irrigation- Public Works Minister Satpal Maharaj reached Baba Kedarnath Dham
बाबा केदारनाथ के दर्शन को पहुचे पर्यटन- धर्मस्व सिंचाई लोकनिर्माण मंत्री सतपाल महाराज
केदारनाथ: पर्यटन- धर्मस्व सिंचाई- लोकनिर्माण मंत्री सतपाल पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत महाराज ने आज पूर्वाह्न भगवान केदारनाथ के दर्शन किये तथा प्रदेश एवं देश के सुख समृद्धि की कामना की।
पर्यटन मंत्री ने केदारनाथ पुनर्निमाण कार्यों तथा केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लाया तथा तीर्थयात्रियों के सुझावों को भी सुना।
आज पूर्वाह्न को पर्यटन मंत्री हैलीकाप्टर से सपरिवार केदारनाथ धाम पहुंचे हैलीपैड पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) तथा केदार सभा ने उनका स्वागत किया।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर में दर्शन के बाद कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद, रूद्राक्ष माला भेंट की।
केदारनाथ दर्शन के पश्चात कैबिनेट मंत्री आज अपराह्न को श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचेंगे
केदारनाथ में इस अवसर पर बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, पुजारी शिवशंकर लिंग, धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैडाणी,स्वयंबर सेमवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, प्रकाश पुरोहित, कुलदीप धर्म्वाण, प्रबल चौहान आदि मौजूद रहे।