बद्रीनाथ मास्टर प्लान से जुड़े विभिन्न विषयों पर सीडीओ की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुयी।
मा0मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में उत्तराखण्ड शासन से प्राप्त आदेश के अनुपालन में श्री बद्रीनाथ मास्टर प्लान के अंतर्गत प्रभावित होने वाले स्थानीय व्यापारियों एवं व्यवसायियों के पुनर्वास एवं विस्थापन से जुड़े विषयों पर गंभीर चर्चा की गयी। बद्रीनाथ मास्टर प्लान के सन्दर्भ में जिलाधिकारी चमोली द्वारा मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इस समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समिति के साथ व्यापक विचार-विमर्श करते हुए स्थानीय व्यापारियों एवं व्यवसायियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए संतुलित एवं व्यवहारिक समाधान निकालने की आवश्यकता पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि लगभग 02 घंटे चली इस बैठक में समिति द्वारा एक खाका तैयार किया गया है जिसके संबंध में तकनीकी पहलुओं पर विचार विमर्श करते हुए परामर्श जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से शासन को प्रेषित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि व्यापारियों और व्यवसायियों के सुझावों एवं वास्तविक पहलुओं पर चर्चा कर ठोस समाधान हेतु समिति द्वारा शीघ्र ही तैयार प्रस्ताव के साथ स्थानीय व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा। इस प्रस्तावित बैठक में प्रभावित हितधारकों के सुझाव एवं अपेक्षाओं को प्राथमिकता के साथ दर्ज कर उनके अनुरूप पुनर्वास योजना को अंतिम रूप प्रदान किया जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ, अधिशासी अभियंता पीआईयू लोक निर्माण विभाग बद्रीनाथ, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सुनील पुरोहित तथा सहायक अभियंता जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण चमोली सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।