The inmates expressed their gratitude to Shri Mahant Indiresh Hospital after finding the doctors among them
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों ने जाॅचां
नारी निकेतन की संवासिनियों का स्वास्थ्य
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से ब्लड शुगर, ब्लड प्रैशर की हुईं निःशुल्क जांचें व निःशुल्क दवाईयों का वितरण
एक सौ तीस मरीजों ने उठाया शिविर का लाभ
देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून द्वारा नारी निकेतन केदारपुरम, मोथरोवाला रोड में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 103 संवासनियों समेत कुल 130 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की टीम नारी निकेतन की संवासनियां के लिए स्वास्थ्य सेवाएं लेकर उनके द्वार पर पहुंची। यह देखकर सवांसनियों ने प्रसन्नता जाहिर की और मेडिकल टीम का आभार जताया।
शिविर का शुभारंभ जिला प्रोबेशनल अधिकारी मीना बिष्ट ने किया। उन्होंने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज समाज के कमजोर वर्गों की सेवा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहे हैं। यह स्वास्थ्य शिविर उसी सेवा भावना का परिचायक है। शिविर में अस्पताल की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किए तथा रोगियों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया। साथ ही आवश्यक दवाएं भी मुफ्त में वितरित की गईं।
विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ. रोहिताश शर्मा (न्यूरोलॉजिस्ट), डॉ. कनुप्रिया (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. चेतन्य (छाती एवं श्वास रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. दीपांक चैधरी (त्वचा रोग विशेषज्ञ) शामिल रहे। इस सेवा कार्य को सफल बनाने में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी विवेक शर्मा एवं नारी निकेतन के स्टाफ का विशेष योगदान रहा।