जिलाधिकारी ने कार्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के दिए निर्देश।

The District Magistrate gave instructions to complete the work on time and with quality.

जिलाधिकारी ने आपदा राहत और विकास कार्यों की समीक्षा की।

 

जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर जनपद में किए जा रहे आपदा व विकास संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को आपदा राहत और विकास कार्यों को समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी निर्धारित समायावधि में उपलब्ध कराने के आदेश दिए।

जिला सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को आपदा प्रभावितों को दी जाने वाली अहेतुक राशि का समय से वितरण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधारीकरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए रेखीय विभागों को कार्यों में तेजी लाने और वर्तमान स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में सक्षम अधिकारियों को समय-सयम पर चिकित्सालयों का निरीक्षण करने और व्यवस्थाओं को परखने के की बात कही। बैठक में पुलिस, नगर पालिका और जिला पंचायत के अधिकारियों को अतिक्रमण वाले स्थलों का चयन और नियमित कार्रवाई करने के आदेश दिए। साथ ही वन विभाग के साथ मिलकर नगर पालिका और जिला पंचायतों को जनपद में आवारा गौवंश और बंदरों को लेकर नियमानुसार करवाई करने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता को निर्देशित करते हुए जनपद में नकली दवाईयों की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही उन्होंने अपर जिलाधिकारी को उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर नियमित दवाई की दुकानों का निरीक्षण करने के भी आदेश दिए। वहीं उन्होंने सड़क संबंधी विभागों को सड़कों गड्ढा मुक्त करने को लेकर कार्रवाई में तेजी लाने और रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को जल जीवन मिशन को लेकर आ रही शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के भी आदेश दिए।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता, उप जिलाधिकारी अबरार अहमद, आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में मौजूद रहे।