The District Election Officer took a meeting of all the nodal officers regarding the civic elections.
जिले में निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने निर्वाचन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने नामित सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को अपने दायित्वों का त्रुटिरहित निर्वहन करने और आर्दश आचार संहित का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन से जुड़े सभी कार्याे को समयानुसार पूरा करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्वों से संबंधित राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का भलीभांति अध्ययन कर लें। निकाय चुनाव के सफल संपादन हेतु शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, वल्नेरेबिलिटी मैपिंग, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, पोलिंग पार्टियों का रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, सामान का रेट चार्ट, टेंट, वेरिकेटिंग, जलपान, भोजन आदि व्यवस्थाओं के लिए समय से तैयारियां पूरी की जाए। निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, व्यय लेखा एवं निगरानी व व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, डाक मतपत्र प्रेषण, लेखन सामग्री, प्रपत्र, हेल्थ किट, वोटर स्लिप, वीडियोग्राफी आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। अधिशासी अधिकारी अपने मतदेय स्थलों पर मतदान की समुचित व्यवस्था के साथ ही रूट चार्ट के अनुसार पोलिंग पार्टियों का मूवमेंट सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय लेखा मामूर जहां, परियोजना निदेशक आंनद सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह, सीएओ जेपी तिवारी, डीएसओ जसवंत सिंह कंडारी, डीटीडीओ बृजेन्द्र पांडेय, अधिशासी अभियंता लोनिवि राजवीर सिंह चौहान सहित निर्वाचन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।