Tehsil Day was organized in Pokhri Tehsil under the chairmanship of Naib Tehsildar Harishchandra Pandey.
पोखरी : तहसील दिवस पर उठा उद्यान भवन की जीर्ण-शीर्ण हालत का मुद्दा
चमोली : पोखरी तहसील में नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे की अध्यक्षता तहसील दिवस आयोजित किया गया। एडवोकेट देवेन्द्र सिंह राणा ने पोखरी उद्यान विभाग का भवन जीर्ण-शीर्ण होने की शिकायत की।वहीं मयाणी निवासी फतेह सिंह ने मयाणी और पोखरी सीमा विवाद को लेकर शिकायत की।
नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे ने कहा पोखरी और मयाणी सीमा विवाद पर जांच की जाएगा। उन्होंने कहा उद्यान विभाग के भवन जीर्ण-शीर्ण की जांच की जाएगी। उसके बाद जिला को रिपोर्ट दी जाएगी।
इस अवसर पर पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ भाष्कर चन्द्र वेवनी, खंड कृषि अधिकारी हरीश टम्टा समाज कल्याण अधिकारी देवेंद्र पंवार, सहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य, खाद्य निरीक्षक जयकृत विष्ट, उद्यान अधिकारी मनोज पुंडीर,यशवंत सिंह, धीरेंद्र भंडारी, आनंद सिंह रावत सहित तमाम कर्मचारी मौजूद थे।