SGRR University extended helping hands from Dharali Uttarkashi to Tharali Chamoli
देहरादून/चमोली/उत्तरकाशी।
प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे धराली (उत्तरकाशी) और थराली (चमोली) के पीड़ित परिवारों की मदद के लिए श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय आगे आया है। विश्वविद्यालय की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री, खाद्य किट, दवाइयां, टैंट और आवश्यक उपकरण पहुंचाए गए।
एसजीआरआर विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि प्रभु से प्रार्थना है कि प्रभावित परिवारों को इस कठिनाई से उबरने की शक्ति मिले। उन्होंने विश्वविद्यालय एवं एसजीआरआर ग्रुप संस्थानों के कर्मचारियों से भी अपील की कि वे आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद में योगदान दें।
स्वतंत्रता दिवस पर विश्वविद्यालय ने धराली उत्तरकाशी में 4 वाहनों से राहत सामग्री भेजी थी, जिसमें गैस सिलेंडर, चूल्हे, रेगुलेटर, कंबल, राशन और आवश्यक बर्तन शामिल थे। वहीं थराली चमोली में बेघर हुए लोगों के लिए विश्वविद्यालय की टीम ने टैंट, इमरजेंसी लाइट, खाद्य सामग्री और दवाइयां पहुंचाकर राहत दी।
इतना ही नहीं, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ने आपदा प्रभावितों को नि:शुल्क उपचार और उनके बच्चों को कुछ चयनित पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क शिक्षा देने की घोषणा भी की है।
राहत सामग्री वितरण के दौरान स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा, उप जिलाधिकारी थराली पंकज कुमार भट्ट, ब्लॉक प्रमुख प्रवीन पुरोहित, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरू शाह सहित विश्वविद्यालय की टीम मौके पर मौजूद रही।