Scabies outbreak in rural areas: Health department teams reached villages, provided treatment and distributed medicines.
ग्रामीण इलाकों में खुजली एवं स्केबीज़ (Scabies) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष चिकित्सा अभियान शुरू किया है। विभाग की दो टीमें प्रभावित गांवों में भेजी गईं, जिन्होंने उपचार और औषधि वितरण के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया।
पहली टीम श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से भेजी गई, जिसमें डॉ. प्राकृति शर्मा, डॉ. नमित, डॉ. सूर्यकांत, डॉ. चैतन्य शाह और प्रयोगशाला तकनीशियन मनोज जोशी शामिल थे। इस टीम ने ग्राम बमोठ में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 26 रोगियों का परीक्षण एवं उपचार किया।
दूसरी टीम सीएचसी पोखरी से रवाना हुई, जिसमें डॉ. मोहिनी मनवाल, नर्सिंग अधिकारी प्रीति आर्या, फार्मासिस्ट पार्वती भंडारी और सीएचओ दीक्षा भंडारी शामिल थीं। इस टीम ने कर्चूना (8 रोगी), गदोना (32 रोगी), सुगी (18 रोगी) एवं सर्मोला (15 रोगी) में दवा वितरण और उपचार कार्य किया।
दोनों टीमों ने ग्रामीणों को व्यक्तिगत स्वच्छता, कपड़ों की सफाई और त्वचा रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य त्वचा रोगों के फैलाव पर नियंत्रण और ग्रामीण समुदाय को स्वस्थ रखना है।
