PRSI National Conference deliberates on the vision of a developed India @ 2047
देहरादून।
भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को लेकर पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के 47वें राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन व्यापक मंथन हुआ। विशेषज्ञों ने कहा कि विकसित भारत का सपना प्रभावी संवाद, मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था, जिम्मेदार मीडिया और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बिना साकार नहीं हो सकता।
सम्मेलन में वक्ताओं ने तकनीकी प्रगति, डिजिटल गवर्नेंस और जनभागीदारी को भविष्य की विकास यात्रा का अहम आधार बताया। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने सुलभ और सशक्त स्वास्थ्य व्यवस्था पर जोर देते हुए टेलीमेडिसिन को पहाड़ी राज्यों के लिए गेम चेंजर बताया। अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी ने प्रभावी और पारदर्शी संचार को सुशासन की कुंजी बताया।
दूसरे सत्र में मीडिया, शिक्षा और लोकतंत्र पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने फेक न्यूज की चुनौती, नैतिक पत्रकारिता और संचार शिक्षा की भूमिका को रेखांकित किया। वक्ताओं का कहना था कि जिम्मेदार मीडिया और जागरूक समाज ही मजबूत लोकतंत्र की नींव है।
सम्मेलन में यह निष्कर्ष निकला कि विकसित भारत @ 2047 का लक्ष्य केवल नीतियों से नहीं, बल्कि प्रभावी संचार, जनभागीदारी और सामाजिक जिम्मेदारी से ही हासिल किया जा सकता है।
