Proposals for the year 2025-26 approved in the meeting of District Education and Training Institute Chamoli Gochar
विद्यार्थियों को भी मिलेगा डायट में प्रशिक्षण: सारस्वत
वर्ष 2025 26 के लिए वार्षिक कार्य योजना एवं बजट निर्माण को लेकर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली( गौचर) में आहूत बैठक संपन्न हो गई है l
बैठक में वर्ष 2025- 26 के लिए प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया ।
वर्ष 2025- 26 के लिए रखे गए नवाचारी कार्यक्रमों के विषय में बताते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली (गौचर) के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि इस बार बहुभाषी प्रार्थना सभा को लेकर होने वाले प्रशिक्षण में 80 अध्यापकों और 160 विद्यार्थियों को सम्मिलित किया जाएगा ।
डायट द्वारा 2024 -25 में प्रारंभ किए गए उत्कृष्ट शिक्षक के चयन के लिए भी स्पष्ट मानकों का निर्धारण इस वर्ष के लिए कर लिया गया है , इस वर्ष डायट द्वारा बच्चों के लिए कला एवं संगीत समारोह का भी आयोजन किया जाएगा , साथ ही प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए भी इंडक्शन कार्यक्रम रखा गया है l प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकों का लेखन एवं निर्माण तथा बोर्ड परीक्षा के बच्चों के लिए प्रत्येक विषय में 10 आदर्श प्रश्न पत्रों का निर्माण भी बजट में प्रस्तावित किया गया है ।
इस वर्ष नवाचारी कार्यक्रमों के तहत हस्तलेखन कार्यशाला एवं दीवार पत्रिका के निर्माण की भी योजना निर्धारित की गई है, जून माह में स्थानीय एवं इच्छुक बच्चों के लिए समर कैंप का भी आयोजन किया जाना है, इसी प्रकार शिक्षकों को एजुकेशनल ऐप की जानकारी देने के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम, स्मार्ट बोर्ड की हैंडलिंग, कंप्यूटर के बेसिक एवं एडवांस कार्यक्रम के साथ-साथ आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए रामानुजम विज्ञान- गणित प्रतियोगिता का आयोजन भी प्रस्तावित है ।
वार्षिक कार्य योजना एवं बजट निर्माण की बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी पोखरी विनोद कुमार मटूडा, खंड शिक्षा अधिकारी नारायणबगड़ अनीनाथ, समग्र शिक्षा अभियान चमोली के समन्वयक सतीश चमोली और प्रदीप बिष्ट के अलावा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ संकाय सदस्य लखपत सिंह बर्त्वाल , राजेंद्र प्रसाद मैखुरी , रविंद्र सिंह बर्त्वाल , डॉक्टर गजपाल राज , गोपाल प्रसाद कपरूवाण,डॉक्टर कमलेश मिश्रा, बचन जितेला , नीतू सूद , सुमन भट्ट , मृणाल जोशी, सुबोध कुमार डिमरी, योगेंद्र सिंह बर्त्वाल, मनोज धपवाल द्वारा भी प्रतिभाग किया गया l
बैठक का संचालन एवं समन्वय प्रबंधन एवं नियोजन विभाग के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह कठैत द्वारा किया गया l