People are troubled by the poor condition of road condition of Cantonment Board, Clementown.
देहरादून:छावनी परिषद क्लेमेनटाउन देहरादून में जनता इस बदहाल स्थिति में है कि पूरी व्यवस्था हर तरह से चरमराई हुई है। जागरूक जनता द्वारा समय-समय पर इस दूभर स्थिति के विषय में शासन प्रशासन व्यवस्था को अवगत करवाने का प्रयास किया गया, यहां तक कि प्रिंट मीडिया का भी सहारा लिया गया लेकिन जनता की आवाज को इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुनने वाला नहीं है, क्योंकि लोकतंत्र को ही खत्म कर दिया गया है।जो भी प्रशासनिक व्यवस्था सिर्फ दिखाने के लिए बनी हुई है उन्हें बिना विकास के जनता से कर वसूली कर प्रति पूर्ति की जा रही है।
जनता की आवश्यक जरूरतों के लिए ये बैठे प्रशासनिक व्यवस्थापक सुनने के लिए तैयार नहीं है। क्योंकि इन्हें देखने वाला और पूछने वाला कोई नहीं है। स्वच्छ भारत की परिकल्पना से परे छेत्र में टूटी फूटी सड़कें, नालियों व नाले पूर्ण रूप से बंद, गंदगी का अंबार व बिजली की अव्यवस्था जैसी मूलभूत आवश्यकताओ के लिए जनता जूझ रही है। छावनी में कोई व्यवस्था नहीं है, और पूछने वाला भी कोई नहीं है। जनता चक्कर काटती रहती है उन्हें झूठे आश्वासन के अतिरिक्त कुछ भी संतुष्टि नहीं मिलती है। पूर्व में मच्छर, कीड़े मकोड़ों को मारने के लिए छिड़काव की व्यवस्था की जाती थी लेकिन इस वर्ष कुछ भी नहीं किया जा रहा है। जनता अपनी इन आवश्यकताओं की गुहार किस्से लगायें। इन समस्याओं के सम्बन्ध में ” पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन देहरादून” द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को भी अवगत करवाया गया है। मुख्यमंत्री जी के कार्यालय से सैनिक कल्याण विभाग से छावनी को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है कि क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा समिति को भी इसकी सूचना प्रेषित की गई है।
जिसकी फोटो काफी भी आपके अवलोकनार्थ प्रेषित की जा रही है। अभी तक छावनी परिषद क्लेमेनटाउन की कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। सभी सम्बन्धित विभागों और स्तरों को भी इस स्थिति से अवगत करवाया गया है। अब क्षेत्रीय जनता जनता जानना चाहती है कि इस बदहाल स्थिति की जिम्मेदारी किसी न किसी की सुनिश्चित होनी चाहिए और यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कार्यालय के माध्यम से छेत्रीय जनता की आम समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र किया जाय। ध्यान रहे कि यदि भयंकर बरसात लग गया तों स्थिति और बिकराल बन सकती है और नुकसान होने के भी आशंका बनी हुई हैं।
महोदय यदि यथासमय पर हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो हम सभी क्षेत्रीय निवासी धरना और प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जबादारी शासन प्रशासन और छावनी परिषद क्लेमेनटाउन की होगी।