Paying homage to the saga of valour and sacrifice, the Martyrs’ Honour Yatra departs from Gauchar for Lansdowne.
गौचर से लैंसडाउन के लिए रवाना हुई शहीद सम्मान यात्रा
गौचर (चमोली)।
शौर्य और बलिदान की गाथा को नमन करते हुए शहीद सम्मान यात्रा सैनिक विश्राम गृह गौचर से लैंसडाउन के लिए रवाना हुई। यह यात्रा सपूतों के घर-आँगन की मिट्टी और कलश को सम्मानपूर्वक लेकर जा रही है।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा तहसीलदार कर्णप्रयाग मौजूद रहे। कार्यक्रम का माहौल शहीदों की स्मृतियों और बलिदान के प्रति गहरे सम्मान से भरा रहा।
रानीगढ़ गौरव सैनिक संगठन की गरिमामय उपस्थिति ने इस यात्रा को विशेष महत्व प्रदान किया। संगठन के अध्यक्ष वीरपाल सिंह नेगी, कैप्टन सुरेंद्र सिंह कनवासी, कैप्टन प्रेमपाल, नायक दिलवर, रघुबीर सिंह, सुरेंद्र सिंह मल, शिशुपाल सिंह संगोई, महेंद्र सिंह राणा, सुरेंद्र- दिलबर सिंह, बृजमोहन सिंह बिष्ट समेत अनेक गौरव सैनिक इस मौके पर मौजूद रहे।
गौरव सैनिकों ने अपने शहीद साथियों की मिट्टी को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए अधिकारियों के साथ लैंसडाउन के लिए रवाना किया।