Parents protested against the transfer of teachers in Atal Excellent Government Inter College, Narayan Bagh.
राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय गड़कोट नारायणबागढ़ ब्लॉक चमोली ज़िला में वार्षिक स्थानांतर ण से 6 प्रवक्ता और 3 एलटी शिक्षकों के ट्रांसफर हो गए। जिससे स्कूल में शिक्षकों की कमी हो गयी।
अभिभावकों ने स्कूल जाकर पहले इसका विरोध किया और फिर ट्रांसफर रोकने के लिये जिला प्रशासन से बोला साथ ही सरकार के प्रति भी बड़ी संख्या में ट्रासफर करने से नाराजगी जताई। शिक्षा मंत्री के प्रति भी नाराजगी जताई।
साथ ही जल्द आगे आंदोलन का अल्टीमेटम भी दिया।। अभिभावकों का कहना है कि यदि शीघ्र शिक्षकों की व्यवस्था नही हुई सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।।।