डबरानी में दो युवको की दर्दनाक मौत,बीआरओ पर गुस्साए ग्रामीण।

Painful death of two youths in Dabrani, villagers angry at BRO.

 

उत्तरकाशी:बीआरओ द्वारा डबरानी के पास मार्ग खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा था। इस बीच लोगों के पार करने पर ऊपर से मलबा आ गया, जिसमें सुखी गांव के दो युवा दब गए। तभी तक पोकलैंड ऑपरेटर ने मशीन पीछे खींची, लेकिन तब तक दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में सुखी गांव के मनीष और अरुण की जान चली गई।
गांव में बीआरओ के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है