On the second day of the state level Sports Mahakumbh, BJP Yuva Morcha state spokesperson Mayank Pant inaugurated the Under 17 Sports Mahakumbh.
पोखरी मिनी स्टेडियम में अंडर 17 खेल महाकुंभ का भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने किया शुभारंभ
चमोली जिले के पोखरी मिनी स्टेडियम में युवा कल्याण के तत्वाधान में पांच न्याय पंचायत पोखरी, किमोठा,गिरसा, बमोथ, थालाबैंड के ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिवस भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने अंडर 17खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया ।
मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा इस प्रकार के खेल आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा को उभरने का मौका मिलता है वर्तमान में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा दे रहे यह खेल प्रतिभाओं का आगे बढ़ने का सबसे बड़ा मौका है।
इस दौरान युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट के द्वारा मुख्य अतिथि को फूल मालाओं और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अंडर 17में 100मीटर दौड़ प्रतियोगिता में न्याय पंचायत पोखरी के सायल ने प्रथम किमोठा न्याय पंचायत के करन ने द्धितीय थालाबैंड के खुशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग 100मीटर दौड़ में पोखरी न्याय पंचायत से आईशा ने पहला किमोठा न्याय पंचायत की आंचल ने दूसरा और बमोथ की सृष्टि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 800मीटर दौड़ में पंकज ने प्रथम विवेक द्वितीय और कपिल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने प्रथम,द्वितीय, तृतीय को मेडल और नगद राशि देकर सम्मानित किया
इस अवसर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट,प्रवेश भंडारी ,ताजबरसिंह राणा, प्रमोद असवाल,रमा किमोठी,हरेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह नेगी, प्रकाश कंडारी, पूनम रावत, भूपेंद्र असवाल, चन्द्र प्रकाश नौटियाल , उपेन्द्र सती सहित तमाम शिक्षक एवं खेल प्रतिभागी मौजूद थे।