लोक संस्कृति दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज ल्वाणी देवाल चमोली में रंगारंग कार्यक्रमों का किया आयोजन ।

 

 

On the occasion of Folk Culture Day, colorful programs were organized at Government Inter College, Lwani Dewal, Chamoli.

लोक-संस्कृति दिवस पर लिवाली देवाल इंटर कालेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

लोक संस्कृति दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज ल्वाणी देवाल चमोली में रंगारंग कार्यक्रमों का  आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं राजराजेश्वरी संस्कृति संरक्षण मेला पिलखड़ा ल्वाणी के अध्यक्ष महाबीर विष्ट एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य ल्वाणी प्रताप राम ने स्व इन्द्रमणि बडोनी के चित्र पर मात्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक परंपरागत वेशभूषा में सुसज्जित रहे।अतिथियों ने छात्रों से अपनी लोक संस्कृति बचाने व संरक्षित करने का आह्वान किया। वही विद्यार्थियों ने शिक्षकों की सहायता से विद्यालय में पौराणिक व लुप्त प्रायः वस्तुओं की प्रदर्शनी से सबका ध्यान इस ओर आकर्षित किया।
प्रदर्शनी में सेर, पाथा, कांसे की थाली, सूपा, कण्डी, ऊन आँगड़ा, सहित स्थानीय दालों व घर में प्रयोग में आने वाली चीजों को रखा गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये
उत्कृठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया । महिला मंगल दल ल्वाणी एवं काण्डेई ने भी पारंपारिक पोशाक में शानदार प्रस्तुति दी। वहीं एमडीएम प्रभारी संतोष बिष्ट की पहल पर सभी को स्थानीय व्यंजन भी परोसे गये। जिसमें मुख्य रूप से भट्ट की बटवानी, चुड़कियाणि,कोदे की व रोटी सरसों का साग आदि शामिल थे। कार्यक्रम में पी०टी०ए० अध्यक्ष बीना देवी,एस०एम०सी०अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह प्रधानाचार्य नरेन्द्र विष्ट सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अभिभावक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन छात्र महेन्द्र सिंह व शिक्षक डॉ कृपाल भण्डारी ने किया व संगीत निर्देशन मुरली मनोहर उप्रेती ने दिया।

धनसिंह भण्डारी हिमवंत प्रदेश न्यूज देवाल चमोली