पोखरी में नये तहसीलदार किशोर रौतेला ने पदभार गहण किया जन समस्याओ का होगा समाधान।

New Tehsildar Kishore Rautela takes charge in Pokhri. Public problems will be solved.

 

पोखरी ब्लाक को मिला नया तहसीलदार,जन समस्याओ का होगा समाधान।

पोखरी, मुख्य संवादाता। जनपद चमोली में नये तहसीलदार किशोर रौतेला ने पदभार गहण कर दिया है। नये तहसीलदार की नियुक्त पर उप जिलाधिकारी पोखरी अबरार अहमद ने खुशी जताई। उन्होने कहा कि अभी तक पूर्णकालिक तहसीलदार की नियुक्ति न होने से पोखरी तहसील की जनता को छोटे से कार्य के लिए भी कर्णप्रयाग जाना पढ़ता था लेकिन अब पोखरी में ही आम जनता का काम होगा जिससे जनसमस्याओ का समाधान हो सकेगा।
वही पद भार ग्रहण करने के बाद तहसीलदार किशोर रौतेला काफी उत्साहित नजर आये। तहसीलदार रौतेला का कहना है कि यहां पर सहयोगी स्टाॅफ अच्छा है। सत प्रतिशत जनता का कानूनी तरीके से होगा।
पोखरी तहसील में पूर्णकालिक तहसीलदार की नियुक्ति पर आम जनता भी खुश नजर आयी व्यापारी गिरीश किमोठी का कहना है कि अब गरीब आदमी के समय व धन की बचत होगी इसके लिए उन्होने साशन व प्रशासन का धन्यवाद किया है।
आपको बता दें कि किशोर रौतेला मूल रूप से पौड़ी जनपद के कोटद्वार के निवासी है। बागेश्वर जनपद से ट्रांसफर होकर पोखरी तहसील में तैनात हुए है।