14 मार्च को जनपद चमोली में सभी न्यायालयों में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

National Lok Adalat to be held in all courts of Chamoli district on March 14

14 मार्च 2026 को जनपद चमोली के अन्तर्गत सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

आगामी 14 मार्च 2026 को जनपद चमोली के अन्तर्गत सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली द्वारा किया जा रहा है। लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर गोपेश्वर के साथ-साथ बाह्य न्यायालय जोशीमठ, कर्णप्रयाग, थराली, पोखरी एवं गैरसैंण में किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीनियर सिविल जज पुनीत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी प्रकरण, एनआई एक्ट के मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, वैवाहिक एवं कुटुम्ब न्यायालय के मामले, श्रम, भूमि अर्जन, सिविल अपील एवं राजस्व से जुड़े प्रकरणों के साथ-साथ मनरेगा, विद्युत, जलकर, बिक्रीकर, आयकर, अप्रत्यक्ष कर, वेतन-भत्ते, वन, आपदा प्रतिकर तथा अन्य वादों का निस्तारण किया जाएगा।

उन्होंने सभी न्यायालयों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक लंबित वादों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराएं। साथ ही यह भी बताया कि वाहन चालान से संबंधित आपराधिक समझौता योग्य (Criminal Compoundable) मामलों का भी लोक अदालत में निस्तारण किया जाएगा, जिससे वादकारियों को शीघ्र, सुलभ एवं निःशुल्क न्याय प्राप्त हो सके।