More than 65 thousand voters voted in the first phase.
पहले चरण में 62.17% मतदान, ज्योर्तिमठ में सबसे अधिक रहा मतदान प्रतिशत।
जनपद चमोली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। इस चरण में ज्योर्तिमठ, देवाल, थराली और नारायणबगड़ विकासखंडों में वोट डाले गए।
चुनाव में कुल 62.17प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सबसे अधिक ज्योर्तिमठ विकासखंड में 71.44 प्रतिशत, उसके बाद थराली में 61.57 प्रतिशत, देवाल में 58.14 प्रतिशत, और नारायणबगड़ में 57.38 प्रतिशत मतदान हुआ।
इस चरण में कुल 65,109 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 34,748 महिलाएं और 30,361 पुरुष शामिल रहे।
सभी विकासखंडों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से पूरी हुई। प्रशासन और निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराया गया।