जिले में अब तक 1500 से अधिक नामांकन

More than 1500 nominations in the district so far

 

चमोली: 610 गांवो के सर्वाधिक 900 प्रत्याशियों ने किया ग्राम प्रधान के लिए नामांकन

 

सीमांत जनपद चमोली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो में लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है । ग्रामीण ढोल दामऊ के साथ अपने – अपने प्रत्याशियों के नामांकन कराने के लिए पहुंच रहे हैं । अब तक विभिन्न पदों के लिए 1500 से अधिक नामांकन जिले में की जा चुके हैं ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन आज समाचार भेजे जाने तक 1500 से अधिक उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन किया जा चुका हैं। जिसमें सर्वाधिक प्रधान पद पर 850 से अधिक उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन किया गया है । जबकि जिला पंचायत सदस्य पद पर 45 उम्मीदवारों द्वारा अब तक नामांकन किया जा चुका है

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत की 26 सीटे, क्षेत्र पंचायत की 244, प्रधान ग्राम पंचायत की 615 और सदस्य ग्राम पंचायत 4385 पदों के लिए चुनाव होने हैं।
– जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद के सभी 9 विकासखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है । आज नामांकन के तीसरे दिन विभिन्न पदों पर 1410 तथा जिला पंचायत की 45 सीटों पर नामांकन किए जा चुके हैं । अभी नामांकन की प्रक्रिया कल तक जारी रहेगी । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले अवरुद्ध लिंक मार्गो को तत्काल खोलने का कार्य किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक उम्मीदवार नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकें ।

संदीप तिवारी जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली
चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए संघर्ष करने का आवाहन किया । कहां कि वे विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे ।