Life Line Tharali- Dewal-Wan Nanda Devi State Highway closed again due to debris and stones falling from the hill near Nand Keshari.
रात हुई भारी बारिश से विकासखंड की लाइफ लाइन थराली- देवाल-वान नंदा देवी राज्य राजमार्ग नंद केशरी के पास पहाड़ी से मालबा व पत्थर गिरने से फिर बंद हो गया है। जिससे देवाल का सम्पर्क तहसील मुख्यालय थराली से कटने के साथ ही क्षेत्र का जनजीवनभी अस्त-व्यस्त हो गया है। रातभर हुई बारिश से दो दिन आवागमन सुचारू रहने के बाद एक बार फिर राज्य राजमार्ग नंद केशरी के पास भारी मलबा आने व पूर्णा गांव के पास पालकी चट्टान से लगातार भूस्खलन होने से बंद हो गया है। देवाल से दिल्ली, देहरादून व कुमाऊं जाने वाले यात्रियों को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़क खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई लेकिन नंद केसरी के पास सड़क पर भारी मलबा आने व पाली चट्टान से लगातार बोल्डरों के गिरने से आवाजाही ठप पड़ी है। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता जेके टम्टा का कहना है कि सड़क खोलने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहा हैं। सुबह से ही जेसीबी मशीन लगा दी है। पहाड़ी से लगातार पत्थर व मलबा आने से सड़क में खोलने में बाधाएं आ रही हैं। शाम तक शाम तक रोड खोल दी जाएगी। वहीं देवाल-वाण सड़क पर जगह-जगह मालबा आने से यातायात बाधित है। इसके अलावा सरकोट-देवसारी, ल्वाणी- इजर पाटा भी बंद पड़ी हैं। वहीं देवाल-खेता सड़क सुयालकोट में पहाड़ी से लगातार मालवा व पत्थर आने से फिर से यातायात के लिए बाधित हो गयी है। जिससे पिंडर घाटी के एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों का संपर्क विकासखंड मुख्यालय से कट गया है।
धनसिंह भंडारी देवाल चमोली