Last farewell given to martyr Pramod Dabral with military honours,
रूद्रप्रयाग मुख्यालय के निकटतम गाँव जवाडी निवासी ( 2 गढवाल रॉयफल) में तैनात प्रमोद डबराल जम्मू में माँ भारती की रक्षा करते हुए शहीद हो गये। उनका पार्थिव शरीर को भारतीय सैना द्वारा गाँव लाया गया, जहाँ अलकनंदा मंदाकिनी संगम तट पर 6 ग्रीनेडियर बटालियन द्वारा पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
राज्य सभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट भी यहाँ पहुंचे और उन्होंने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही स्थानीय विधायक भरत चौधरी, जिला पंचायत उपाध्याक्ष सुमंत तिवारी, जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र बिष्ट, जखोली प्रमुख प्रदीप थपलियाल, जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद की अंतिम विदाई में बडी संख्या में क्षेत्र के लोग पहुँचे थे और जबतक सूरज चाँद रहेगा प्रमोद तुम्हारा नाम रहेगा, प्रमोद डबराल अमर रहे के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजयमान था। राज्यसभा सांसद महेन्द्र भट्ट ने कहा कि प्रमोद के जाने का बडा़ दु:ख है और इस दुख की घड़ी में हम प्रमोद के परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा देश भक्ति का ऐसा जज्बा प्रेरणादायक है।