Last farewell given to Kisan Singh with military honors
नारायण बगड रंई गांव निवासी हाल निवास गौचर शहीद किसन सिंह को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी।
शहीद किसन सिंह को उनके बडे भाई शोभन सिंह, व किसन सिंह के बेटे आयुष बिष्ट ने मुखाग्नि दी। किसन सिंह का पैतृक गांव नारायण बगड के रंई गांव है और हाल में गौचर साकेत नगर में रहते थे किसन सिह दो हफ्ते पहले छुटी पर आये थे। अचानक स्वास्थ्य खराब होने से किशन सिंह इस दुनिया से बिदा हो गये।
किसन सिंह अपने पत्नी सुनीता देबी बेटा आयुश बिष्ट 14 साल एव दो जुडुवा बेटियां 10 की छोड गये हैं किसन सिह वर्तमान में आसाम के जिला चांगलोंग के खरसंग में तैनात थे।