Kalyugi son killed his mother
हरिद्वार:कलयुगी बेटे ने की अपनी ही माँ की हत्या।
हरिद्वार स्थित थाना पथरी क्षेत्र में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पुत्र ने अपनी मां की हत्या महज नशे के कारण कर दी। नशेड़ी बेटे ने अपनी मां से स्मैक के लिए पैसे मांगे थे। पैसे देने से मना करने पर उसने अपनी मां के सिर पर फावडे से वार कर दिया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी।
हरिद्वार स्थित गांव धनपुरा निवासी सावन कुमार 20 वर्ष ने अपनी माँ कमलेश 50 वर्ष पत्नी सूरजभान की सर पर फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी युवक ने शव को बाथरूम के अंदर डाल दिया।सूचना पर पहुची पुलिस ने जानकारी जुटाई तो सामने आया कि आरोपी सावन स्मैक का नशा करता था।
लक्सर सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया महिला के छोटे पुत्र द्वारा महिला की हत्या की गई है जो नशे का आदि है। आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।