लगातार 48 घंटों से हो रही बारिस से पिंडर घाटी की सड़कों पर जगह-जगह मालवा आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त - uttarakhand 24 news

लगातार 48 घंटों से हो रही बारिस से पिंडर घाटी की सड़कों पर जगह-जगह मालवा आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त

It has been raining continuously for 48 hours and life has become disrupted due to Malwa flooding at many places on the roads of Pinder Valley.

 

लगातार हो रही बारिश से देवाल में जन जीवन अस्त व्यस्त।

चमोली(देवाल):लगातार 48 घंटों हो रही बारिस से पिंडर घाटी की सड़कों पर जगह-जगह मालवा आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिससे स्थानीय लोगों को रसद आदि आवश्यक सामग्री ले जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

लगातार हो रही बारिश से देवाल विकासखंड के कैल और पिंडर नदी उफान पर बह रही हैं। जिससे नदी किनारे बसे गांवों को खतरा बन गया है।
देवाल विकासखंड के दोनों पिंडर और कैल घाटी के मोटर मार्गों पर कई जगह मालवा आने से आवाजाही ठप हो गयी है। वहीं देवाल-खेता मोटर मार्ग पर सुयालकोट में हो रहे भूस्खलन से विगत सप्ताह से बंद पड़ा है। जिससे पिंडर घाटी के दर्जन भर गांवों को आवश्यक सामग्री नहीं पहुंच पा रही है और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विकासखंड देवाल के देवाल- घेस- बलाण, देवाल-मुन्दोली-वाण-वाण, नंदकेसरी- ग्वालदम-देवाल समेत कई सड़कें जगह मालवा आने से बंद हो गयी हैं। हालांकि विभाग जेसीबी द्वारा समय-समय पर मलवा हटाने का काम कर रही है। देवाल-मुन्दोली सड़क वाणी के पास भूस्खलन होने से बार-बार बाधित हो रही है। वहीं लगातार हो रही बारिश से नंदकेसरी के पास देवाल ग्वालदम को जोड़ने वाले पिंडर नदी पर बने पुल सड़क पर मालवा आने से खतरा बन गया है। हालांकि इसकी सूचना विभाग है लेकिन इसको गंभीरता से नहीं ले रहा है।