थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन को ग्राउंड लेवल पर जल जीवन मिशन की वास्तविक रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत कराने के दिए निर्देश।

Instructions were given to the third party inspection to submit the actual report of Jal Jeevan Mission at the ground level soon.

 

चमोली : जिलाधिकारी ने की जल जीवन मिशन कार्यो की समीक्षा।

जिलाधिकारी गौरव कुमार ने  जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यों की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को जल जीवन मिशन स्वीकृत योजनाओं को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रगतिरत फेज 2 योजनाओं के कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश । उन्होंने टीपीआई (थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन )के कार्मिकों को गांवों में किए जा रहे हर घर जल सर्वेक्षण कार्याे को शीघ्र पूरा कर तय समय में वास्तविक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। साथ ही जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत आ रहीं शिकायतों और समस्याओं का तत्काल निस्तारण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को हर घर जल सर्टिफिकेशन और स्रोत की जियो टैगिंग में वांछित प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलो में जल जीवन मिशन के तहत पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने वन क्षेत्र के अंतर्गत लंबित योजनाओं को वन विभाग के अधिकारियों से समन्वय करते हुये शीघ्र निस्तारित कर लेने की निर्देश दिए।

इस दौरान जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार सैनी ने बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल योजनाओं के पुनर्गठन एवं जल स्रोतों के सुधारीकरण हेतु दूसरे चरण में जनपद में कुल 571 योजनाओं में से 472 पूर्ण कर ली गई है और 99 योजनाओं का कार्य चल रहा है। हर घर जल के अंतर्गत 1113 गांवों के सापेक्ष 729 गांवों में सत्यापन कार्य पूरा कर लिया गया है। कुल 1338 पेयजल स्रोत में से 1229 स्रोत की जियो टैगिंग कर ली गई है।

बैठक में परियोजना निदेशक आनन्द सिंह भाकुनी,एसडीओ मोहन सिंह, एसडीओ विकास दरमोडा जल संस्थान के सा. अभियंता दिनेश चन्द्र पुरोहित,अधिशासी अभियंता अरुण गुप्ता,ईई राकेश सिंह,ईई अरुण प्रताप सिंह सहित एससी पेयजल निगम मो. वसीम अहमद एवं थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कार्मिक वर्चुअल जुड़े थे।