आपदा की इस घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है: त्रिवेन्द्र।

In this hour of disaster, the Central and State governments stand with the affected families: Trivendra.

 

हरिद्वार। सांसद हरिद्वार एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार नेशनल हाईवे पर लालतप्पड़ पुल और आसपास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों—डोईवाला के माजरी, शेरगढ़, चांडी गांव, विस्थापित बस्तियाँ, अधूरवाला, खादर एवं तुड़ान आदि गाँवों का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने आपदा से प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनकी व्यथा को निकट से सुना और प्रत्येक परिवार को हर संभव सहयोग एवं सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उनके पुनर्वास व राहत कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।

सांसद  रावत ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाते हुए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएँ ताकि प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत मिल सके।

उन्होंने स्पष्ट किया कि हम सभी आपदा पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं और उनके पुनर्वास एवं जीवन को सामान्य बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।