थराली में अतिवृष्टि से भारी तबाही दो की मौत,जानमाल का भारी नुकसान

Heavy destruction due to heavy rain in Tharali, two dead, huge loss of life and property

 

थराली क्षेत्र में बीती रात आई प्राकृतिक आपदा ने व्यापक नुकसान पहुँचाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एसएसबी की संयुक्त टीम राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है।

गांवों और बाजारों में मलबा घुसा

जानकारी के अनुसार तहसील थराली के टुनरी गदेरे में जलस्तर बढ़ने से तहसील परिसर, चेपड़ो बाजार, कोटदीप बाजार और कुछ आवासीय इलाकों में 1 से 2 फीट तक मलबा घुस गया। कई वाहन मलबे में दब गए। ग्राम संगवाड़ा में एक मकान पर मलबा गिरने से एक युवती की मौत हो गई, जिसका शव डीडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। वहीं चेपड़ो में एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।

जिलाधिकारी की अपील

जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि राजकीय पॉलीटेक्निक कुलसारी और शहीद भवानीदत्त इंटर कॉलेज चेपड़ो को रिलीफ सेंटर बनाया गया है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है।

स्वास्थ्य और रेस्क्यू व्यवस्था

राहत कार्यों में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, बीआरओ सहित 27 जवान एनडीआरएफ, 12 जवान एसडीआरएफ, 12 जवान एसएसबी और 7 जवान डीडीआरएफ तैनात किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 04 चिकित्सक, 06 स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और एम्बुलेंस टीम अलर्ट मोड पर हैं। इसके अलावा दो विशेषज्ञ चिकित्सक टीम कर्णप्रयाग एसडीएच और पीएचसी देवाल में तैनात कर दी गई है।

विद्यालयों में अवकाश घोषित

भारी बारिश को देखते हुए थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंड के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।