विद्यार्थियों के लेखन कौशल निखारने हेतु डायट गौचर में हस्तलेखन कार्यशाला प्रारंभ

Handwriting workshop started in DIET Gauchar to improve the writing skills of students.

 

5 दिवसीय हस्तलेखन कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली (गौचर) में विद्यार्थियों के लेखन कौशल के विकास हेतु पाँच दिवसीय हस्तलेखन कार्यशाला का आयोजन 1–5 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में सुंदर, स्पष्ट एवं प्रभावी लेखन की आदत विकसित करना है।

कार्यशाला का शुभारंभ डायट प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “हस्तलेखन न केवल व्यक्तित्व को निखारता है, बल्कि विद्यार्थी की एकाग्रता, धैर्य और अभिव्यक्ति क्षमता को भी सशक्त बनाता है।”


कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक नरेंद्र गिरि गोस्वामी अध्यापक राजकीय जूनियर हाई स्कूल करूली बागेश्वर तथा उनके 6 शिष्यों ( दीक्षा, भूमिका, नव्या ,योगेश, दिव्यांशु, दीक्षित) द्वारा अक्षर-निर्माण, शब्दों के बीच उचित दूरी, पंक्ति-संयोजन, लेखन की गति एवं स्वच्छता जैसे विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विद्यार्थियों को दैनिक अभ्यास कार्य भी कराया जा रहा है जिससे उनके लेखन में स्पष्ट सुधार देखा जा सकता है।


कार्यशाला में नगर के विभिन्न विद्यालयों के 150 छात्र छात्राएं तथा 30 डी०एल०एड० प्रशिक्षु प्रतिभाग कर रहे हैं।
कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर प्राचार्य डायट आकाश सारस्वत, कार्यशाला समन्वयक डॉ कमलेश कुमार मिश्र, डायट संकाय सदस्य राजेन्द्र प्रसाद मैखुरी, योगेंद्र बर्त्वाल, रविन्द्र सिंह बर्त्वाल, डॉ गजपाल रामराज, सुश्री नीतू सूद, श्रीमती सुमन भट्ट, बच्चन लाल जितेला सहित सभी डायट संकाय सदस्य, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक तथा डायट प्रशिक्षु उपस्थित रहे।