अनसूया मेले के सफल संचालन के लिए 17 समितियों का गठन

Formation of 17 committees for successful conduct of Anasuya fair

गोपेश्वर(मण्डल)आगामी दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले अनसूया मेले के आयोजन को लेकर अनसूया मंदिर समिति ट्रस्ट के नव निर्वाचित अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में मण्डल गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया। मेले के सफल सम्पादन के लिए कार्यकारणी के द्वारा 17 समितियों का गठन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों को अहम जिम्मेदारी दी गई।
आपको बता दें कि दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर हर साल आयोजित किये जाने वाले इस खास मेले का अपना पौराणिक महत्व है। इस मेले में संतान प्राप्ति की कामना के साथ साथ पांच देवडोलियों के अद्भूत मिलन व आर्शीवाद के लिए देश विदेश के लोग अनसूया मंदिर पंहचते है। मेले के दौरान सभी भक्तों के लिए मंदिर समिति द्वारा खाने व ठहरने की उचित व्यवस्था करनी होती है। बैठक के दौरान अनसूया मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।