मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने राज्य शिशु गृह, नारी व बालिका निकेतन और किशोर गृह में रह रहे जरुरतमंदों को गरम और जरूरी कपड़े बांटे। संस्था के अध्यक्ष व मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा और भूमिका भट्ट शर्मा ने ये कपड़े बाल गृह अधीक्षिका सुनीता सिंह को सौंपे और उन्होंने आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि आमतौर पर लोगों के लिए जो चीज़ें शौक की थी और अब उपयोगी नहीं होतीं हैं वो किसी जरूरतमंद के लिए बहुत जरूरी और खुशी का माध्यम हो सकती है, हम उन चीजों को फेंक कर उससे छुटकारा पा लेते हैं, बेहतर ये रहेगा कि उन चीजों को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाये। उन्होंने बताया कि इस काम में फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी के सदस्यों, विभा भट्ट, राहुल भाटिया, एडवोकेट कुलदीप भारद्वाज, पूनम नौडियाल, सी. एस. सुनिष्ठा सिंह और एडवोकेट प्रीति जोशी ने भी अपना सहयोग दिया। फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता और बचाव के लिए निशुल्क कार्यशालाएं, परामर्श और थेरपी सेवायें प्रदान करती है।