डीएम ने अधिकारियों को शीघ्र शिकायतों के समाधान करने के दिए निर्देश।

DM directed the officers to resolve the complaints immediately.

 

तहसील दिवस में ग्रामीणों ने दर्ज करायी 74 शिकायतें।

 

अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में  नारायणबगड़ विकासखण्ड सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम/तहसील दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से 74 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में ग्रामीणों की ओर से पेयजल, विद्युत, संचार, शिक्षा और संड़क से संबंधित शिकायतें दर्ज की गई। अपर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को तहसील दिवस में दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

विकासखंड नारायणबगड़ के सभागार में आयोजित तहसील दिवस में ग्राम पालछूना के राजेंद्र सिंह नेगी ने जल जीवन मिशन और सड़क निर्माण में हो रहीं देरी को लेकर शिकायत दर्ज करायी जिसका निस्तारण करते हुए एडीएम महोदय द्वारा इस पर संबंधित विभाग को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में पूर्व ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत नाखोली द्वारा सड़क निर्माण में हो रहीं देरी को लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी इस पर अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा इसके यथाशीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया।एडीएम द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आम जन की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए गए।इस दौरान पीएमजीएसवाई विभाग की ओर से कोई भी अधिकारी के न उपस्थित होने पर अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।तहसील दिवस में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तीन स्टॉल भी लगाए गए।

इस दौरान जिला विकास अधिकारी केके पंत, एसडीएम थराली पंकज भट्ट,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीएसए गुप्ता सहित अन्य सभी जिलास्तरीय और तहसील के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।