शिकायत सही पाए जाने पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने की बड़ी कार्रवाई।

District Magistrate Sandeep Tiwari took major action when the complaint was found to be true.

कनिष्ठ अभियंता से होगी 1.20 लाख की वसूली।

विकासखंड गैरसैंण में विधायक निधि के अंतर्गत ग्राम चेपडों के चोरडा तल्ला से स्कूल धार तक पेयजल योजना निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कार्यदायी संस्था के कनिष्ठ अभियंता के लिखाफ कार्रवाई करते हुए 1.20 लाख की वसूली के आदेश जारी किए है।

दरअसल शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से शिकायत पत्र देकर बताया था कि ग्राम चोरड़ा, पोस्ट सिलपाट में विधायक निधि से पेयजल लाइन के लिए 1.50 लाख स्वीकृत की गई थी। विकासखंड गैरसैंण इसमें कार्यदायी संस्था थी। कार्यदायी संस्था द्वारा बिना कार्य किए ही 1.20 लाख की धनराशि का भुगतान किया गया।

शिकायत के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार और विकास प्राधिकरण गैरसैंण के अवर अभियंता को संयुक्त निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए। निरीक्षण टीम द्वारा कार्यदायी संस्था, संबंधित कनिष्ठ अभियंता और शिकायतकर्ता के साथ चोरडा तल्ला से स्कूल धार तोक तक पेयजल लाइन का संयुक्त निरीक्षण किया गया। जिसमें कार्यदायी संस्था से पेयजल योजना की एमबी और संबंधित दस्तावेज नहीं मिले। जांच के दौरान मुख्य स्रोत पर स्टील चेंबर के साथ ही कुछ पाइप नए और कुछ पुराने पाए गए। मुख्य स्रोत से 310 मीटर की दूरी के बाद तीन बटे चार इंच की पाइप लाइन को एक बटे दो इंच की छोटी पुरानी पाइप लाइन से जोड़ा गया है। पुरानी पाइप लाइन 940 मीटर आगे तक बिछी है और इससे ही पेयजल आपूर्ति सुचारू की गई है। मौके पर कोई भी कार्य प्रगति पर नहीं पाया गया।

निरीक्षण टीम की जांच आख्या मिलने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के संबंधित कनिष्ठ अभियंता से 1.20 लाख धनराशि की वसूली के आदेश जारी किए है।