District Magistrate gave necessary instructions to the officials regarding the preparations for State Foundation Day.
राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के आयोजन को लेकर हुई बैठक।
चमोली: राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 09 नवम्बर 2025 को राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती दिवस के रूप में उत्तराखंड समेत जनपद चमोली में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम भराड़ीसैण विधानसभा परिसर में प्रस्तावित है। इसके लिए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी को कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा समय रहते तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच, ध्वनि, बैठने की व्यवस्था और सभी सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त रखने की बात कही।
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं से अवगत कराएं ताकि अधिक से अधिक आमजन को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह दिन राज्य की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने का अवसर भी है।उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और आपदा प्रबंधन के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। डीएम ने अधिकारियों निर्देशित किया कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि रजत जयंती समारोह सफल, भव्य और प्रेरणादायी रूप से आयोजित किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी,अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां, परियोजना निदेशक आनंद सिंह,जिला विकास अधिकारी केके पंत, जिला कृषि अधिकारी जेपी तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
