जिला अवैध खनन निरोधक दल की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।

District Magistrate gave instructions in the meeting of District Illegal Mining Prevention Team.

तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी लें नियमित अवैध खनन निरोधक दल की बैठक।

 

जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में  जिला अवैध खनन निरोधक दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में हो रहे अवैध खनन पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर अवैध खनन निरोधक दल की नियमित समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अवैध खनन को लेकर की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए अर्थदण्ड के रुप में आरोपित धनराशि शीघ्र वसूली करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जनपद में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए छापेमारी की कार्रवाई करने और तहसील स्तर पर नियमित बैठक कर रिर्पोट उपलब्ध कराने के आदेश दिए। वहीं उन्होंने अवैध खनन व भंडारण के लम्बित मामलों के निस्तारण के लिए नोटिस जारी कर नियमानुसार तत्काल कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला खान अधिकारी ने बताया कि जनपद में जनवरी से जून माह तक अवैध खनन व भंडारण के 38 मामलों में कार्रवाई की गई है। जिसके तहत नियमानुसार अवैध खनन करने वालों से 37 लाख 30 हजार 807 रुपए के अर्थदण्ड की वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए समय-समय पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर पर सभी उप जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।